News Room Post

ITR Last Date: आईटीआर Filing के आखिरी दिन मीमर्स ने ली मौज, जेठालाल से लेकर ‘पचायत’ के विनोद तक को किया याद

ITR Last Date: अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पंचायत' के कैरेक्टर बिनोद को मीमर्स ने मीम बनाने के लिए इस्तेमाल किया। इसके अलावा, 'तारक मेहता' के जेठालाल, 'अ वेडनेसडे' के नसीरुद्दीन शाह और 'मैं हूं ना' के शाहरुख खान तक को मीमर्स ने याद किया।

नई दिल्ली। आज यानी 31 जुलाई 2022 आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। देश में कई लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने आज भी टैक्स फाइल नहीं किया है और लास्ट डेट निकलने के बाद टैक्स भरने पर लगने वाले लेट फीस के फाइन से बचने के लिए आनन-फानन में उसे भरने की कोशिशों में लगे हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी के सीए के पास वक्त नहीं है, तो किसी का ओटीपी नहीं आ रहा। कोई अभी भी ऐसा तरीका तलाश कर रहा है, जिससे उसे आईटीआर न भरना पड़े। कुछ लोगों का इंटनेट क्रैश हो गया। इन सब परेशानियों को देखते हुए कई यूजर्स ने इन परेशान लोगों के मजे लेने शुरू कर दिए। इन लोगों पर ट्रोलर्स ने जमकर मीम बनाए। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के कैरेक्टर बिनोद को मीमर्स ने मीम बनाने के लिए इस्तेमाल किया। इसके अलावा, ‘तारक मेहता’ के जेठालाल, ‘अ वेडनेसडे’ के नसीरुद्दीन शाह और ‘मैं हूं ना’ के शाहरुख खान तक को मीमर्स ने याद किया।

Exit mobile version