News Room Post

Shark Tank India: शार्क टैंक में पहुंचे ध्रुव विद्युत के मालिक, अपने शानदार आइडिया से शार्क को कर दिया शाक्ड

Shark Tank India: जिसमें ध्रुव विद्युत के मालिक शार्क से फंड प्राप्त करने के लिए अपनी कंपनी के उत्पाद को पिच कर रहे हैं जो एक इलेक्ट्रिक रूपांतरण किट है। प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया कि अमन गुप्ता ध्रुव विद्युत के मालिक से पूछते है कि, "क्या आप तैयार हैं?" जिस पर मालिक मुस्कुराते हुए जवाब देता है, "मैं तैयार पैदा हुआ था" और उसकी इस बात को सुनकर सारे शार्क हंसने लगते है।

नई दिल्ली। शार्क टैंक का सीजन 2 भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीजन में काफी सारे आन्त्रप्रेन्योर आए जिनके आइडिया दर्शकों से लेकर शार्क को भी बहुत पसंद आए। वहीं कुछ के आइडिया ऐसे थे कि शार्क को बिल्कुल पसंद नहीं आए और उन्हें बिना फंड के ही शो से जाना पड़ा। वहीं बात करें तो इस बार का नया एपिसोड जिसका प्रोमो जारी किया है, जिसमें ध्रुव विद्युत के मालिक शार्क से फंड प्राप्त करने के लिए अपनी कंपनी के उत्पाद को पिच कर रहे हैं जो एक इलेक्ट्रिक रूपांतरण किट है। प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया कि अमन गुप्ता ध्रुव विद्युत के मालिक से पूछते है कि, “क्या आप तैयार हैं?” जिस पर मालिक मुस्कुराते हुए जवाब देता है, “मैं तैयार पैदा हुआ था” और उसकी इस बात को सुनकर सारे शार्क हंसने लगते है।

शार्क में ध्रुव विद्युत के मालिक पहुंचे 

वहीं उस शख्स ने अपने ब्रैंड के बारे में शार्क को जानकारी देना शुरु किया इसके बाद उन्होंने एक साइकिल में आग लगा दिया और वह साइकिल झुलसती रही। इसके बाद सारे शार्क को समझाना जारी रखा, “ये साइकिल अभी भी 58 प्रतिशत लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा है। ध्रुव विद्युत इलेक्ट्रिसिटी रूपांतरण किट। ये एक साधारण साइकिल में सिर्फ 20 मिनट में फिट हो जाती है और उसे एक बैटरी से चलने वाली साइकिल में अपग्रेड कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने अपनी आस्क बताई की मेरे लिए 0.5 प्रतिशत इक्विटी के लिए 100 घंटे का समय। इसको सुनते ही शार्क विनीता पूछती है आगे? जिसको सुनते ही शार्क अमन कहते है नो मनी।

शार्क को किया शॉक्ड

अब आने वाले एपिसोड में देखना है कि शार्क को यह आइडिया कैसा लगा और इसके बाद क्या इन्हें शार्क से फंड मिल पाएगा या नहीं। हालांकि, सारे शार्क को उनका यह आइडिया काफी पसंद आया। वहीं इस शो के शार्क के बारे में बात करें तो इसमें अमन गुप्ता, नमिता थापर, वीनिता सिंह, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल और अमित जैन नाम के शार्क है।

Exit mobile version