
नई दिल्ली। शार्क टैंक का सीजन 2 भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीजन में काफी सारे आन्त्रप्रेन्योर आए जिनके आइडिया दर्शकों से लेकर शार्क को भी बहुत पसंद आए। वहीं कुछ के आइडिया ऐसे थे कि शार्क को बिल्कुल पसंद नहीं आए और उन्हें बिना फंड के ही शो से जाना पड़ा। वहीं बात करें तो इस बार का नया एपिसोड जिसका प्रोमो जारी किया है, जिसमें ध्रुव विद्युत के मालिक शार्क से फंड प्राप्त करने के लिए अपनी कंपनी के उत्पाद को पिच कर रहे हैं जो एक इलेक्ट्रिक रूपांतरण किट है। प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया कि अमन गुप्ता ध्रुव विद्युत के मालिक से पूछते है कि, “क्या आप तैयार हैं?” जिस पर मालिक मुस्कुराते हुए जवाब देता है, “मैं तैयार पैदा हुआ था” और उसकी इस बात को सुनकर सारे शार्क हंसने लगते है।
#DhruvVidyut‘s ask- 100 HOURS for 0.5% equity! Will this unique proposition secure a deal with the Sharks? #SharkTankIndia season 2 streaming now on Sony LIV, also available on Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/0cdcbBonOe
— Shark Tank India (@sharktankindia) February 2, 2023
शार्क में ध्रुव विद्युत के मालिक पहुंचे
वहीं उस शख्स ने अपने ब्रैंड के बारे में शार्क को जानकारी देना शुरु किया इसके बाद उन्होंने एक साइकिल में आग लगा दिया और वह साइकिल झुलसती रही। इसके बाद सारे शार्क को समझाना जारी रखा, “ये साइकिल अभी भी 58 प्रतिशत लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा है। ध्रुव विद्युत इलेक्ट्रिसिटी रूपांतरण किट। ये एक साधारण साइकिल में सिर्फ 20 मिनट में फिट हो जाती है और उसे एक बैटरी से चलने वाली साइकिल में अपग्रेड कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने अपनी आस्क बताई की मेरे लिए 0.5 प्रतिशत इक्विटी के लिए 100 घंटे का समय। इसको सुनते ही शार्क विनीता पूछती है आगे? जिसको सुनते ही शार्क अमन कहते है नो मनी।
Retrofitting bicycles to make them electric. This is a great innovation which can help millions in India and other countries.#EIIRInteresting, #engineering #sustainability #innovation
Credit: Gursaurabh Singh, Dhruv Vidyut, ViaWeb pic.twitter.com/47DPatSCPK— Pareekh Jain (@pareekhjain) February 12, 2022
शार्क को किया शॉक्ड
अब आने वाले एपिसोड में देखना है कि शार्क को यह आइडिया कैसा लगा और इसके बाद क्या इन्हें शार्क से फंड मिल पाएगा या नहीं। हालांकि, सारे शार्क को उनका यह आइडिया काफी पसंद आया। वहीं इस शो के शार्क के बारे में बात करें तो इसमें अमन गुप्ता, नमिता थापर, वीनिता सिंह, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल और अमित जैन नाम के शार्क है।
#DhruvVidyut‘s ask- 100 HOURS for 0.5% equity! Will this unique proposition secure a deal with the Sharks?
Don’t forget to tune into #SharkTankIndia Season 2, Mon-Fri at 10 pm on Sony Entertainment Television & Sony LIV. pic.twitter.com/kep1ygBome
— sonytv (@SonyTV) February 2, 2023
#DhruvVidyut‘s ask- 100 HOURS for 0.5% equity! Will this unique proposition secure a deal with the Sharks? #SharkTankIndia season 2 streaming now on Sony LIV, also available on Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/0cdcbBonOe
— Shark Tank India (@sharktankindia) February 2, 2023
#DhruvVidyut‘s ask- 100 HOURS for 0.5% equity! Will this unique proposition secure a deal with the Sharks? #SharkTankIndia season 2 streaming now on Sony LIV, also available on Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/U3NXmyLCe1
— Sony LIV (@SonyLIV) February 2, 2023
The inventor and founder of Dhruv Vidyut, @GursaurabhSingh comeback on @sharktankindia.
“dhruv vidyut electric conversion kit” is the most popular Electric Cycle Conversion Kit ever.#DhruvVidyut‘s ask- 100 HOURS for 0.5% equity#sharktank #sharktankindiaseason2 #dhruvvidut pic.twitter.com/uUmoyYWzAS
— Ravindra Singh (@raoravindrasing) February 2, 2023