News Room Post

नए साल में पहली बार पेट्रोल, डीजल के दाम घटे

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीन दिनों से जारी बढ़ोतरी के बाद रविवार को उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली। नए साल में पहली बार तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम फिर 76 रुपये लीटर से नीचे आ गया है।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 75.90 रुपये, 78.48 रुपये, 81.49 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 69.11 रुपये, 71.48 रुपये, 72.47 रुपये और 73.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Exit mobile version