News Room Post

यस बैंक मामलाः सरकार सख्त, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, राणा कपूर व अन्य की 2200 करोड़ की संपत्ति जब्त

यस बैंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत राणा कपूर व अन्य की 2200 करोड़ की संपत्तियां जब्त की है।

नई दिल्ली। यस बैंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत राणा कपूर और अन्य की 2200 करोड़ की संपत्तियां जब्त की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन रोधक कानून यानी पीएमएलए के तहत यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और अन्य की 2,203 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं।

अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि ईडी द्वारा पीएमएलए के तहत जारी अंतरिम आदेश के तहत डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वाधवन बंधुओं की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं। इसके अलावा एजेंसी ने कपूर की कुछ विदेशी संपत्तियों पर भी रोक लगाई है।

ईडी का आरोप है कि कपूर और उनके परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों ने बैंक के जरिये बड़े कर्ज देने के लिए ‘घूस’ ली। इन लोगों ने करीब 4,300 करोड़ रुपये की अपराध की कमाई को इधर-उधर किया। बाद में यह कर्ज गैर निष्पादित आस्ति (एनपीए) बन गया। कपूर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मार्च में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है।

Exit mobile version