News Room Post

RBI Governor Shaktikanta Das: 2000 के नोट पर लिए गए फैसले को लेकर RBI गवर्नर का रिएक्शन, जानिए क्या कहा..

shaktikanta das

नई दिल्ली। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार रुपये के नोट को अहम निर्णय लिया था। आरबीआई ने नोटिफेकेशन जारी करते हुए बताया था कि 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने जा रही है। यानि अब बाजार में 2000 के नोट नहीं दिखाई देंगे। 30 सितंबर 2023 तक ये नोट वैध रहेंगे। लोग इस नोट को बैंकों में 30 सितंबर तक आसानी से चेंज कर सकते है। इसी बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2000 का नोट चालन से बाहर करने पर रिएक्शन दिया है। इस दौरान उन्होंने 1000 रुपये के नोट लाने पर भी बयान दिया। शक्तिकांत दास ने कहा, आरबीआई का एक हजार रुपये का नोट लाने का प्लान नहीं है। जो कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में एक हजार का नोट लगाया जाएगा। उसको लेकर RBI गवर्नर ने साफ कर दिया है फिलहाल कोई ऐसा प्लान नहीं है।

पहली बार आरबीआई गवर्नर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, 4 महीने का समय दिया गया है कोई जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। इसलिए आप आराम से बैंक जाए और 2000 रुपए बदले। या अकाउंट में डिपोजिट कर दीजिए। चिंता करने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने अपील के तौर पर कहा कि नोट बदले में कोई अफरातफरी नहीं दिखाए और आराम से बैंक जाकर नोट बदलवाए। चार महीने का वक्त है।

आगे उन्होंने कहा, मैं सबको आश्वस्त करना चाहता हूं। यह रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है। समय-समय पर आरबीआई नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है। हम 2000 रुपये के नोटों को संचलन से वापस ले रहे हैं लेकिन वे कानूनी निविदा के रूप में जारी हैं।

Exit mobile version