News Room Post

Paytm Payments Bank: RBI ने Paytm पर कसा शिकंजा, अब इस तारीख के बाद नहीं दे सकेगा बैंकिंग और वॉलेट सर्विस

नई दिल्ली। अगर आप भी Paytm का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, आरबीआई ने Paytm के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी है। 29 फरवरी के बाद अब पेटीएम बैंकिंग से जुड़े कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएगा। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर पेटीएम के खिलाफ यह कार्रवाई क्यों की गई ?
क्यों की गई पेटीएम के खिलाफ यह कार्रवाई ?

आपको बता दें कि नियमों का पालन नहीं करने की वजह से पेटीएम के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरबीआई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को कस्टमर अकाउंट या वॉलेट और फास्टैग जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट में डिपॉजिट एक्सेप्ट करने या क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप-अप की इजाजत नहीं देगा। वहीं, आरबीआई ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, ‘पेटीएम पेमेंट्स बैंक मौजूदा कस्टमर सेविंग्स अकाउंट, करेंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में रखे पैसे का इस्तेमाल अब आप बिना किसी रोक के कर सकते हैं।

दरअसल, आरबीआई ने कहा कि, ‘Paytm Payments Bank ऑडिट में कई खामियां सामने आईं हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। बता दें, इ0ससे पहले आरबीआई ने Paytm को नए अकाउंट खोलने से रोक दिया था। बहरहाल, अब इस फैसले पर आगामी दिनों में किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version