News Room Post

SBI ग्राहकों को ATM से 10 हजार से अधिक की निकासी पर होगी OTP की जरूरत, आज से बदला नियम

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने आज से एटीएम(ATM) से पैसे की निकासी को लेकर नियमों में बदलाव किए हैं। बता दें कि आज से हुए बदलावों में अब एक लिमिट के बाद अब पैसे निकालने पर आपको ATM पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की जरूरत होगी। माना जा रहा है कि इससे ग्राहकों को ही फायदा होगा, क्योंकि बड़ी धनराशि अब बिना OTP के नहीं निकाली जा सकती है, जिससे कार्ड चोरी होने पर ग्राहक बड़े नुकसान से बच सकता है। ये कदम एटीएम से लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है। नए नियम के मुताबिक अब अगर आप 10 हजार या उससे अधिक की राशि एटीएम से निकालते हैं तो आपको OTP देना होगा। इसका मतलब अब ये है कि जब कभी आप ATM पैसे निकालने जाएं तो अपना मोबाइल फोन साथ ले जाना ना भूलें, वरना आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

एसबीआई द्वारा बदले गए नियमों को लेकर साइबर विशेषज्ञों ने इस पहल को सुरक्षित बैंकिंग की दृष्टि से उठाया गया अहम कदम करार दिया है। बता दें कि बैंक ने इससे पहले एक जनवरी, 2020 से रात आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक एसबीआइ एटीएम से 10,000 रुपये से अधिक की रकम निकालने के लिए बैंक में दिए गए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को प्रविष्ट करना जरूरी कर दिया था।

इसको लेकर अपनी तरफ से भारतीय स्टेट बैंक ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि किसी भी समय पैसे निकालने के लिए ओटीपी आधारित इस सुविधा को लागू करके बैंक ने एटीएम से नकदी निकासी की सुरक्षा को और मजबूती दी है। पहले ये व्यवस्था रात को थी लेकिन अब दिन में भी लेनदेन के लिए ओटीपी को अनिवार्य बनाए जाने से एसबीआइ के डेबिट कार्डधारकों के धोखाधड़ी के शिकार होने की आशंका कम हो गई है। साथ ही इससे अनधिकृत निकासी और कार्ड क्लोनिंग को भी रोकने में मदद मिलेगी।

ओटीपी सिस्टम द्वारा जेनरेट किया गया कोड होता होता है। इसका इस्तेमाल एक बार के ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ग्राहक जब एसबीआइ के एटीएम से 10,000 रुपये से अधिक राशि की निवासी करेगा तो उसे अपने पंजीकृत नंबर पर प्राप्त ओटीपी को एटीएम मशीन में दर्ज करना होगा। यह सुविधा केवल एसबीआइ एटीएम में ही उपलब्ध है।

Exit mobile version