News Room Post

हरे निशान पर कारोबार कर रहा सेंसेक्स-निफ्टी, शेयर बाजार में मजबूती

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान रिवकरी देखी गई। हालांकि उतार-चढ़ाव का दौर जारी था, लेकिन प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 10.24 बजे पिछले सत्र से 137.14 अंकों यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,765.43 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 28 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथा 11,415.50 पर बना हुआ था।

बीते सत्र में घरेलू शेयर बाजार में निराशाजनक कारोबार माहौल में सेंसेक्स और निफ्टी दो फीसदी से ज्यादा लुढ़के, जिसके बाद बाजार में रिकवरी आई है। हालांकि जीडीपी के खराब आंकड़ों का असर बाजार पर बना रहेगा। कोरोना काल के दौरान चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसदी की गिरावट रही है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 125.71 अंकों की तेजी के साथ 38,754 पर खुला और 39,037.41 तक उछला, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,542.11 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 76.80 अंकों की तेजी के साथ 11,464.30 पर खुला और 11,510 तक उछला, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी 11,366.90 तक फिसला।

Exit mobile version