News Room Post

शेयर बाजार में गिरावट, करीब 700 अंक टूटा सेंसेक्स

विदेशी बाजारों (Foreign Markets) से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान कोहराम का आलम रहा। सेंसेक्स (Sensex) करीब 700 अंक टूटा और निफ्टी (Nifty) भी करीब 200 अंक लुढ़का।

मुंबई। विदेशी बाजारों (Foreign Markets) से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान कोहराम का आलम रहा। सेंसेक्स (Sensex) करीब 700 अंक टूटा और निफ्टी (Nifty) भी करीब 200 अंक लुढ़का। बाद में दोनों प्रमुख सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था।

सुबह 10.21 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 448.76 अंकों यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 38,542.18 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 121.55 अंकों यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 11,405.90 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 665.94 अंकों की गिरावट के साथ 38,325 पर खुला और 38,299.12 तक लुढ़का जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,575.40 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 173.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,354.40 पर खुला और 11,332.85 तक लुढ़का। जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,409.80 रहा। अमेरिकी बाजार में बीते सत्र में रही भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को एशियाई बाजारों में भी कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था।

Exit mobile version