News Room Post

मजबूत शुरूआत के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, 350 अंकों से ज्यादा फिसला सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई लेकिन जल्द ही गिरावट आ गई। सेंसेक्स (Sensex) 350 अंकों से ज्यादा टूटकर 48,512 पर आ गया और निफ्टी (Nifty) भी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 14,260 तक फिसला।

sensex red

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई लेकिन जल्द ही गिरावट आ गई। सेंसेक्स (Sensex) 350 अंकों से ज्यादा टूटकर 48,512 पर आ गया और निफ्टी (Nifty) भी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 14,260 तक फिसला। आरंभिक कारोबार के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स सोमवार सुबह 9.49 बजे पिछले सत्र से 292.38 अंकों यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 48,586.16 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 109.25 अंकों यानी 0.76 फीसदी की कमजेारी के साथ 14,262.65 पर बना हुआ था।

जानकार बताते हैं कि मुनाफावसूली हावी होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 375.14 अंकों की तेजी के साथ 49,253.68 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,263.15 तक चढ़ने के बाद फिसकर 48,512.02 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 105.90 अंकों की तेजी के साथ 14,477.80 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,491.10 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 14,260.25 पर आ गया। देश की 40 से ज्यादा कंपनियां सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं।

Exit mobile version