News Room Post

Rule Change: कल से होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा खास असर!

rule change from 1 november

नई दिल्ली। एक दिन बाद से नवंबर महीने की शुरुआत होने जा रही है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई बड़े बदलाव (Big Changes) भी होने वाले हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। ये बदलाव आपकी जेब पर भी काफी असर डालेंगा। नवंबर महीने में होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Price) से लेकर, इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) और बिजली सब्सिडी से जुड़े हैं तो चलिए आपको बताते इनके बारे में विस्तार से…

नवंबर में होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव

गैस सिलेंडर- नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी की जाएगी। हर नए महीने की शुरुआत में ही पेट्रोलियम कंपनियों 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस की नई कीमतों में जारी कर इनकी कीमतों में कमी या फिर बढ़ोतरी करती है। इस महीने अक्टूबर में पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से कमर्शियल गैस सिलेंडर से खरीदारों को राहत देते हुए इसमें 25.5 रुपये की कटौती की थी। अब देखना होगा कि आने वाले इस महीने में पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से राहत दी जाती है या फिर लोगों को झटका मिलेगा।

सिलेंडर की डिलीवरी नियम में बदलाव- नवंबर महीने की शुरुआत में जो दूसरा बदलाव होने जा रहा है वो भी LPG गैस सिलेंडर से ही जुड़ा है। दरअसल, इन नए महीने (नवंबर) की शुरुआत के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी प्रक्रिया में भी बदलाव हो रहा है। अब इसके लिए कस्टमर के पास OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा जिसके तहत ही सिलेंडर की डिलीवरी होगी। ये ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आएगा जो सिलेंडर की डिलीवर करने आए डिलीवरी बॉय को बताना होगा। इसके बाद ही सिलेंडर आपको दिया जाएगा।

इंश्योरेंस क्लेम से जुड़ा नियम- बीमा नियामक IRDAI की तरफ से भी नवंबर में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। 1 नवंबर 2022 से बीमाकर्ताओं IRDAI की ओर से बीमाकर्ताओं के लिए KYC डिटेल देना अनिवार्य हो सकता है। सीधे शब्दों में समझे तो अगर इंश्योरेंस क्लेम के वक्त केवाईसी डॉक्यूमेंट पेश नहीं किए जाते हैं तो क्लेम रद्द भी हो सकता है।

बिजली सब्सिडी नियम- दिल्ली वाले जो कि बिजली सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं उसके लिए इस खबर को जानना काफी जरूरी है। दरअसल, 1 नवंबर से राजधानी में बिजली सब्सिडी का नया नियम लागू होने जा रहा है। जिन लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनकी बिजली पर सब्सिडी बंद हो जाएगा। बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 है।

GST रिटर्न में कोड जरूरी- जीएसटी रिटर्न (GST Return) के नियमों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब जो 5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले करदाता होंगे उनके लिए जीएसटी रिटर्न में चार अंकों का एचएसएन कोड (HSN Code) को लिखना जरूरी होगा। अभी तक दो अंकों का एचएसएन कोड डाला जाता था।

Exit mobile version