News Room Post

Share Market : शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल

Share Marke : घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स (Sensex) 500 अंकों की उछाल के साथ 39,200 के करीब चला गया और निफ्टी (Nifty) भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 11,550 के ऊपर तक चढ़ा।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स (Sensex) 500 अंकों की उछाल के साथ 39,200 के करीब चला गया और निफ्टी (Nifty) भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 11,550 के ऊपर तक चढ़ा। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में जोरदार लिवाली देखी गई।

सेंसेक्स पूर्वान्ह 10.48 बजे पिछले सत्र से 458.61 अंकों यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 39,155.66 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 126 अंकों यानी 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 11,542.95 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 259.73 अंकों की बढ़त के साथ 38,956.78 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 39,199.82 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,923.19 रहा।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 70.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,487.80 पर खुला और 11,554 तक उछला जबकि इस आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,476.45 रहा। बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत में सुधार की रिपोर्ट आने के बाद एशियाई बाजारों में कारोबारी रुझान में तेजी आई है।

Exit mobile version