नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है जिनमें से 1,74,387 सक्रिय मामले हैं। 2,37,196 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी तक 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है।
445 deaths and spike of 14,821 new #COVID19 positive cases reported in India in last 24 hrs.
Positive cases in India stand at 4,25,282 including 1,74,387 active cases, 2,37,196 cured/discharged/migrated & 13699 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/ucmSdlZRjI— ANI (@ANI) June 22, 2020
वहीं आईसीएमआर के मुताबिक देश में 69 लाख 50 हजार 493 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमित 55.49 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
COVID-19 Testing (Molecular based) Update . For more details visit: https://t.co/dI1pqwfbRz #ICMRFIGHTSCOVID19 pic.twitter.com/LY7cAXhjyi
— ICMR (@ICMRDELHI) June 22, 2020
महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है, जिसमें कुल मामले एक लाख के पार होकर 1,320,75 पर पहुंच गए हैं, जिनमें 6,170 मौतें शामिल हैं। सबसे अधिक मामलों वाला दूसरा राज्य अब दिल्ली है। इसने 59,746 मामलों के साथ तमिलनाडु (59,377) को पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि, तमिलनाडु में दिल्ली की तुलना में अधिक सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 25,866 और दिल्ली में 24,558 है। 10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में, गुजरात में 27,260 मामले आए और 1,663 मौतें हुई हैं। उसके बाद उत्तर प्रदेश (17,731), राजस्थान (14,930), मध्य प्रदेश (11,903) और पश्चिम बंगाल (13,945) हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 90 लाख के करीब थी, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 4,67,000 से अधिक हो गया है।