News Room Post

Coronavirus India: देश पर फिर मंडरा रहा कोविड का खतरा, 24 घंटे में सामने आए 46 हजार से ज्यादा नए मामले

Coronavirus

नई दिल्ली। गुरुवार को भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में देश में 46 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। जिसके बाद एक बार फिर देश में कोरोना का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 46,164 नए केस सामने आए हैं। इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,25,58,530 हो गई। वहीं एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 607 दर्ज की गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 34,159 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,17,88,440 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,33,725 है।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में कल कोरोनावायरस के लिए 13,71,871 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,17,67,232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारत ने अब तक देशभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के तहत कोरोनावायरस के खिलाफ 60 करोड़ वैक्सीन खुराक के लैंडमार्क को पार कर लिया है।

Exit mobile version