News Room Post

एक वैक्सीन से नहीं चलेगा काम, दोबारा भी शिकार बनाएगा कोरोना- स्टडी में किया गया दावा

नई दिल्ली। ब्रिटेन में की गई एक स्टडी में ऐसे संकेत मिले हैं. इससे पहले स्पेन की स्टडी में भी पता चला था कि मरीजों के शरीर में बनी एंटीबॉडीज कुछ हफ्ते में गायब हो सकती हैं।


ब्रिटेन में की कोरोनावायरस पर की गई एक स्टडी में दवा किया गया है कि इस वायरस से ठीक होने के बाद दोबारा वायरस संक्रमित कर सकता है। इससे पहले स्पेन की स्टडी में भी पता चला था कि मरीजों के शरीर में बनी एंटीबॉडीज कुछ हफ्ते में गायब हो सकती हैं।

 

दरअसल, स्टडी के मुताबिक कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोग बीमारी के कुछ महीने बाद इम्युनिटी खो सकते हैं और इसकी वजह से वायरस उन्हें दोबारा संक्रमित कर सकता है।

गार्डियन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने 90 मरीजों के इम्यून रेस्पॉन्स की स्टडी की। स्टडी ने पाया गया कि कोरोना के लक्षण मिलने के 3 हफ्ते बाद एंटीबॉडीज सबसे अधिक मात्रा में मौजूद थीं, लेकिन फिर धीरे-धीरे घटने लगीं।

स्टडी के प्रमुख लेखक और किंग्स कॉलेज लंदन के डॉक्टर केटी डूर्स कहते हैं कि लोगों में एंटीबॉडीज बन तो रही हैं, लेकिन कम समय में ही यह घटने लगती हैं। स्टडी के नतीजे से यह भी पता चलता है कि लोग कोरोना वायरस से लंबे वक्त तक सुरक्षित नहीं रहेंगे और बार-बार संक्रमित हो सकते हैं।

Exit mobile version