News Room Post

बिहारः पटना में कोरोनावायरस से पहली मौत, 38 साल का था मरनेवाला युवक

नई दिल्ली। बिहार में कोरोनावायरस से पहली मौत हुई है। 38 साल का सैफ अली मुंगेर का रहने वाला था। वह कतर से आया था और 20 मार्च को एम्स में भर्ती हुआ था। सैफ डायबिटीज का रोगी था और उसका किडनी भी खराब थी। एम्स में उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह किडनी फेल होना बताई।

डॉक्टरों ने कहा कि वो दो दिन पहले कोलकाता से यहां आया था। पटना एम्स का मानें तो शनिवार सुबह कोरोना संक्रमित सैफ की की मौत हुई है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री थी। शनिवार देर रात उसके कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई। एक और कोरोना का मरीज एनएमसीएच में भर्ती है। वह स्कॉटलैंड में रहते हैं।

पटना एम्स से मिल रही खबर के मुताबिक सैफ रोगी डायलिसिस पर था। हमने उसका सैंपल लिया और जांच के लिए आरएमआरआई भेज दिया। एम्स में अभी कोरोना के 6 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। गया में कोनारो के संदिग्ध की मौत गया में बीटीएमसी (बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी) के ड्राइवर अर्जुन कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। 5 दिन पहले अर्जुन कोरोनावायरस के लक्षण आने पर एक निजी क्लीनिक में भर्ती हुआ था।

शनिवार की रात 11:25 बजे मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद 12 बजे उसकी मौत हो गई। आज इसकी रिपोर्ट आ सकती है। बताया जाता है कि यहां कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद भी जांच के लिए नमूने नहीं भेजे गए थे।

Exit mobile version