News Room Post

कोरोना संक्रमित पाया गया BSF जवान, 50 जवानों को किया गया क्वारनटीन

नई दिल्ली। कोरोना का कहर मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स तक जा पहुंचा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित टेकनपुर एक बीएसएफ जवान कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद उसके साथी 50 जवानों को क्वारनटीन में रखा गया है। गौरतलब है कि टेकनपुर में बीएसएफ का एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर है।

BSF jawans
सांकेतिक तस्वीर

इस सेंटर के एक अधिकारी को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद अधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी 50 अधिकारियों और जवानों को क्वारनटीन कर दिया गया है। बीएसएफ के डॉक्टर इन जवानों की सेहत की निगरानी कर रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक 57 साल का जो बीएसएफ ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो टेकनपुर में तैनात है।

सांकेतिक तस्वीर

हाल ही में इस ऑफिसर की पत्नी लंदन से लौटी है। माना जा रहा है कि इस ऑफिसर को संक्रमण अपनी पत्नी से ही हुआ है। बीएसएफ के इस अधिकारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है। अब सभी अफसरों को क्वारनटीन किया गया है।

शनिवार को ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक हेड कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ये जवान मुंबई में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पदस्थापित था। माना जा रहा है कि उसे ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुआ है।

Exit mobile version