newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संक्रमित पाया गया BSF जवान, 50 जवानों को किया गया क्वारनटीन

शनिवार को ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक हेड कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ये जवान मुंबई में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पदस्थापित था। माना जा रहा है कि उसे ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुआ है।

नई दिल्ली। कोरोना का कहर मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स तक जा पहुंचा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित टेकनपुर एक बीएसएफ जवान कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद उसके साथी 50 जवानों को क्वारनटीन में रखा गया है। गौरतलब है कि टेकनपुर में बीएसएफ का एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर है।

BSF jawans
सांकेतिक तस्वीर

इस सेंटर के एक अधिकारी को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद अधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी 50 अधिकारियों और जवानों को क्वारनटीन कर दिया गया है। बीएसएफ के डॉक्टर इन जवानों की सेहत की निगरानी कर रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक 57 साल का जो बीएसएफ ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो टेकनपुर में तैनात है।

bsf mask
सांकेतिक तस्वीर

हाल ही में इस ऑफिसर की पत्नी लंदन से लौटी है। माना जा रहा है कि इस ऑफिसर को संक्रमण अपनी पत्नी से ही हुआ है। बीएसएफ के इस अधिकारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है। अब सभी अफसरों को क्वारनटीन किया गया है।

bsf

शनिवार को ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक हेड कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ये जवान मुंबई में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पदस्थापित था। माना जा रहा है कि उसे ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुआ है।