News Room Post

2021 देशवासियों के लिए होगा बेहतर, कोविड के खिलाफ जंग में मिलेगी निर्णायक सफलता : डाॅ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronovirus) से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या देश में अब एक करोड़ के पार हो गई है। हर रोज सामने आ रहे नए मामलों में शनिवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। आपको बता दें कि अमेरिका के बाद सिर्फ भारत में ही एक करोड़ मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 25,153 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई है कि आने वाला नया साल लोगों के लिए काफी बेहतर होगा। उनका अनुमान है कि कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के लोगों को जल्द ही निर्णायक सफलता मिलेगी। कोरोना वायरस पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स(GoM) की 22वीं बैठक में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि, आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 22वीं बैठक आयोजित हुई। भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज़्यादा 95.46% है। हमारी मृत्य दर दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है, जो कि 1.45% है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, “पूरे भारत में 16 करोड़ से ज़्यादा टेस्ट हो चुके हैं। हम अगले 6-7 महीने के बीच लगभग 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की स्थिति में होंगे।” उन्होंंने यकीन के साथ कहा कि, “हमें विश्वास है 2021 का वर्ष देशवासियों के लिए बेहतर होगा और कोविड के खिलाफ जंग में भारत के लोगों को निर्णायक सफलता मिलेगी।”

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स(GoM) की 22वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश मंत्री एस.जयशंकर भी मौजूद रहे।

बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों संख्या घटकर 3.08 लाख हुई। कोरोनावायरस का कुल पाॅजिटिविटी रेट अब 6.25% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कोरोनावायरस के लिए कल (18 दिसंबर) तक कुल 16,00,90,514 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,71,868 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।

Exit mobile version