News Room Post

इस राज्य में आ रहे प्रवासी अगर नहीं हुए क्वारंटीन तो भेजे जाएंगे जेल

Jammu Kashmir Corona icon

नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से गृह राज्य लौट रहे लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए राज्य सरकारें सख्त हो गई हैं। मणिपुर में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को जेल में डालने की कवायद चल रही है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि जो लोग राज्य के बाहर से आ रहे हैं उन्हें अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रहना होगा।

बीरेन सिंह ने ये भी कहा कि, ऐसा नहीं करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा। सिंह ने कहा कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के तहत सजा दी जाएगी। गौरतलब है कि उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत गंभीर मामला है। लौट रहे जो लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और जेल भेज दिया जाएगा।’

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि विदेशों और देश के अन्य राज्यों से लौट रहे जो लोग जांच रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित नहीं पाए जाएंगे, उन्हें उनके घर में पृथक-वास में रहने की अनुमति दी जाएगी। सिंह ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता इस बीमारी को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकना है।’ उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लिए घर में पृथक-वास में रहना संभव नहीं है, उन्हें पृथक-वास केंद्रों में रखा जाएगाा।

राज्य के लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा है कि, ‘वे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या में हाल में बढ़ोतरी से घबराए नहीं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 लोगों का इस समय इलाज चल रहा है।’ उन्होंने कहा कि ‘उनकी सरकार हालात काबू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकारी आरआईएमएस और जेएनआईएमस अस्पतालों की प्रयोगशालाओं में हर रोज 200 से 300 नमूनों की जांच की जा रही है और रोजाना 700 से 800 नमूने एकत्र किए जा रहे हैं।’

बता दें कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) का एक और मामले सामने आया, जिसके बाद  मरीजों की संख्या 26 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 एक्टिव केस हैं और दो लोग संक्रमण से उबर गए हैं। हालांकि, यहां कोरोना वायरस से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है।

Exit mobile version