News Room Post

कोरोना : देशभर में एक दिन में आए 61 हजार से अधिक नए मामले, कुल संख्या 21 लाख के करीब

Jammu Kashmir Corona

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश में चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है। अब हर दिन 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। जहां 7 अगस्त को देशभर में 62 हजार से अधिक मामले सामने आए तो वहीं 8 अगस्त को 61 हजार 537 नए मामले सामने आए। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 933 दर्ज की गई।

कुल मामलों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, देशभर में अबतक कोरोना के कुल 20 लाख 88 हजार 612 मामले हो चुके हैं। जिनमें 6 लाख 19 हजार 088 हो गई है। वहीं इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 14 लाख 27 हजार 006 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या 42 हजार 518 हो चुकी है।

वहीं टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR ने बताया कि, कल (7 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,98,778 सैंपल का टेस्ट कल यानी 7 अगस्त किया गया।

Exit mobile version