News Room Post

कोरोना : महाराष्ट्र में हुई तीसरी मौत, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 8

नई दिल्ली। कोरोना के मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। इस वायरस के चलते महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से तीसरी मौत हो चुकी है और इसके साथ ही अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।

बता दें कि मरने वाला शख्स फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी। उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत के कारण उसकी मौत हुई है। गौरतलब है कि देशभर में मरीजों की संख्या 427 हो गई है, इसमें 8 लोगों की मौत और 30 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

कोरोनावायरस के कहर को लेकर जहां देश में 10 से अधिक राज्यों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तो वहीं सरकार ने कोरोना की जांच करने वाले लैबों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों की जांच के लिए 27 नए लैब खोलने का ऐलान किया गया है।

आपको बता दें कि अभी तक 89 लैबों में जांच हो रही थी, जो बढ़कर अब 116 हो जाएंगे. इसके अलावा 6 प्राइवेट क्लिनिक को भी टेस्ट की इजाजत दी गई है।

Exit mobile version