newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : महाराष्ट्र में हुई तीसरी मौत, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 8

मरने वाला शख्स फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी। उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था।

नई दिल्ली। कोरोना के मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। इस वायरस के चलते महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से तीसरी मौत हो चुकी है और इसके साथ ही अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।

Italy coronavirus

बता दें कि मरने वाला शख्स फिलीपिंस का रहने वाला है और उसकी मौत रविवार को हुई थी। उसे मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल से प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि गुर्दा फेल हो जाने और सांस लेने में दिक्कत के कारण उसकी मौत हुई है। गौरतलब है कि देशभर में मरीजों की संख्या 427 हो गई है, इसमें 8 लोगों की मौत और 30 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Italy coronavirus

कोरोनावायरस के कहर को लेकर जहां देश में 10 से अधिक राज्यों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तो वहीं सरकार ने कोरोना की जांच करने वाले लैबों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों की जांच के लिए 27 नए लैब खोलने का ऐलान किया गया है।

CoronaVirus

आपको बता दें कि अभी तक 89 लैबों में जांच हो रही थी, जो बढ़कर अब 116 हो जाएंगे. इसके अलावा 6 प्राइवेट क्लिनिक को भी टेस्ट की इजाजत दी गई है।