News Room Post

दिल्ली में इन 4.5 लाख लोगों की होगी कोरोना जांच, सरकार ने जारी किए आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 4.5 लाख लोगों की कोरोना जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। ये लोग उस जोन में रहते हैं जो कोरोना से प्रभावित है। इनकी जांच का पूरा मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है। इन सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 98 कंटेनमेंट जोन में रहने वाले करीब साढ़े चार लाख लोगों की जांच करने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। इनकी जांच 14 दिन के भीतर कराई जाएगी। इस दौरान तीन बार ये जांच होगी। इस सिलसिले में दिल्ली सरकार को शिकायतें मिलीं थीं। इन शिकायतों में कहा गया था कि दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में केवल एक फीसदी लोगों की ही अब तक जांच हुई है जबकि उनमें से 11 फीसदी से अधिक सैंपल संक्रमित मिले हैं।

इन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले हर व्यक्ति को आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। दिल्ली सरकार की परेशानी की सबसे बड़ी वजह है कि उसके 9 जिले अभी भी लाल जोन में हैं। अगर आगामी 28 दिन तक इन जिलों में एक भी केस नहीं मिलता है तभी ये ग्रीन जोन में आ सकते हैं। इस बीच अगर एक भी केस सामने आया तो यह प्रक्रिया वापस से शुरू हो जाएगी।

मानकों के मुताबिक कंटेनमेंट जोन घोषित होने के 24 घंटे में पहली स्क्रीनिंग संपन्न हो जानी चाहिए। अगर ऐसा नही होता है तो आगामी तीन दिन में सभी लोगों की जांच हो जानी चाहिए। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में पहले से बीमार और बुजुर्गों की पूरी जानकारी स्थानीय प्रशासन के पास होनी चाहिए।

Exit mobile version