News Room Post

Corona : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी खुशखबरी, बताया- जल्द ही इस मामले में अमेरिका से आगे होगा भारत

Dr Harshvardhan Rajyasabha

नई दिल्ली। कोरोना(Corona) के लेकर देश में बने हालात के बीच संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन(Dr. Harshvardhan) ने एक अच्छी खबर देश को बताई है। बता दें कि देशभर में कोरोना के कुल मामले 51 लाख के पार जा चुके हैं। वहीं भारत अब कोरोना टेस्टिंग के मामले पूरी दुनिया में बस अमेरिका(America) से ही पीछे हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि, 135करोड़ के इस देश में हम 11लाख टेस्ट कर रहे हैं।

जल्द ही भारत अमेरिका से आगे होगा

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और 5-6 मिलियन मौतों की बात कही गई थी। 135 करोड़ के इस देश में हम 11 लाख टेस्ट कर रहे हैं। हमसे ज्यादा कुल 5 करोड़ टेस्ट अभी तक अमेरिका ने किए हैं। हम जल्द ही अमेरिका को टेस्टिंग में पीछे छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा कि, “पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है। पिछले 8 महीनों से जिस तरह से पीएम मोदी ने कोरोना से संबंधित छोटी से छोटी चीजों को बड़ी गहराई से मॉनिटर किया, लोगों को गाइड किया,उन्होंने सबकी सलाह ली। इसके लिए उन्हें इतिहास में याद किया जाएगा।”

83 हजार 198 लोगों की जान जा चुकी है

बता दें कि गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में 97 हजार 894 नए मामले सामने आए और 1,132 मौतें हुई हैं। इन मामलों के आने से देशभर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 51 लाख 18 हजार 254 हो गई है। जिसमें 10 लाख 09 हजार 976 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अबतक देश में कोरोना की वजह से 83 हजार 198 लोगों की जान जा चुकी है।

बुधवार को किए टेस्ट की संख्या

जहां कोरोना के देशभर देशभर में 51 लाख से अधिक मामले हैं तो वहीं 40 लाख 25 हजार 080 लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(16 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,36,613 सैंपल कल(17 सितंबर को) टेस्ट किए गए।

Exit mobile version