News Room Post

Corona Update : देश में कोरोना के कुल 52 लाख से अधिक मामले, 41 लाख से ज्यादा हुए ठीक

Corona Total Case and Death Report: शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय(Health Ministry) की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक भारत(India Corona) में पिछले 24 घंटों में 96,424 नए कोविड-19(COVID-19) मामले सामने आए और 1,174 मौतें हुई हैं।

himchal corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना(Corona) के हालात अब चिंता की लकीरें खींच रहे हैं। रोजाना सामने आ रहे मामलों में तेजी के साथ वृद्धि देखने को मिल रही है। हर रोज करीब एक लाख नए मामलों(New Cases Of Corona) की वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय(Health Ministry) की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 96,424 नए कोविड-19(COVID-19) मामले सामने आए और 1,174 मौतें हुई हैं। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले अब 52 लाख 14 हजार 678 हो चुके हैं। इस महामारी से अबतक देशभर में 84 हजार 372 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा देश में कोरोना के 10 लाख 17 हजार 754 सक्रिय मामले हैं। वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 41 लाख 12 हजार 552 है। देशभर में हो रही कोरोना की टेस्टिंग को लेकर बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल(17 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,15,72,343 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,06,615 सैंपल कल(17 सितंबर को) टेस्ट किए गए।

वहीं गुरुवार को संसद में केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश को बताया कि, 135 करोड़ के इस देश में हम 11लाख टेस्ट कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और 5-6 मिलियन मौतों की बात कही गई थी। 135 करोड़ के इस देश में हम 11 लाख टेस्ट कर रहे हैं। हमसे ज्यादा कुल 5 करोड़ टेस्ट अभी तक अमेरिका ने किए हैं। हम जल्द ही अमेरिका को टेस्टिंग में पीछे छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा कि, “पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है। पिछले 8 महीनों से जिस तरह से पीएम मोदी ने कोरोना से संबंधित छोटी से छोटी चीजों को बड़ी गहराई से मॉनिटर किया, लोगों को गाइड किया,उन्होंने सबकी सलाह ली। इसके लिए उन्हें इतिहास में याद किया जाएगा।”

Exit mobile version