News Room Post

Corona Update in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,005 नए मामले आए सामने, कुल मामले हुए 98 लाख के पार

corona india

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि देश में पहले के मुकाबले कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को जरूर मिल रही है, जो कि एक राहत की खबर है। वहीं पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोविड-19 के 30,005 नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं। जबकि 442 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,005 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 98,26,775 हो गई है। वहीं 442 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,42,628 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 3,59,819 हैं। 33,494 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 93,24,328 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 11 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15,26,97,399 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,65,176 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि वहां कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,024 है जिसमें 197 सक्रिय मामले, 3,820 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं।

Exit mobile version