News Room Post

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोनावायरस के 64 हजार से अधिक नए मामले, हुईं 1092 मौतें

Coronavirus Children

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि तेजी के साथ हो रही है। हालत ये है कि रोजाना सामने आने वाले मामले अब 60 हजार के ऊपर आ रहे हैं। बुधवार की सुबह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले सामने आए और 1092 मौतें हुईं।

वहीं देश में इसकी कुल संख्या अब 27 लाख 67 हजार हो गई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख 76 हजार 514 तक पहुंच गई है। इसके अलावा इस वायरस से 20 लाख 37 हजार 871 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वायरस से देशभर में मरने वालों की संख्या 52 हजार 889 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने टेस्टिंग को लेकर बताया कि, कल(18 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग कल यानी 18 अगस्त को की गई।

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 422 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि 9,356 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,37,870 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब भी 1,56,608 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले लखनऊ में कैंप लगाकर सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया गया। इससे पहले विधानसभा के स्टाफ का भी टेस्ट किया गया जिसमें 20 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में कोरोना के चलते कई नए नियम बनाए गए हैं। विधानसभा कैंटीन में खाने के लिए एक साथ 10 लोग ही बैठ सकेंगे। दर्शक दीर्घा में पत्रकारों समेत बाहरी लोगों को पास नहीं मिलेगा। मीडिया कवरेज के लिए भी सीमित पास ही जारी होंगे।

Exit mobile version