News Room Post

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले 10 हजार के पार, 334 मौतें

india Corona

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना से 334 मौतें हो गईं। एक दिन में मौतों का यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 10 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में इससे पहले, 1 अगस्त को 322 मौतें हुई थीं। अब एक दिन में संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आने का भी एक रिकार्ड कायम हो गया है। हालांकि 30 जुलाई को इससे ज्यादा 11,147 नए मामले आए थे।

बुधवार को और 334 मौतें होने के साथ राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 16,476 हो गई। यह देश में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 65.37 फीसदी थी, जो घटकर 65.25 हो गई है।

वहीं देश की बात करें तो रोजाना नए मामलों की संख्या परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 5 हजार 282 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 904 दर्ज की गई है। देशभर में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19 लाख 64 हजार 537 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख 95 हजार 501 है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस जानलेवा बीमारी से 13 लाख 28 हजार 337 लोग ठीक हुए हैं।

देश में कोरोना की वजह से अबतक 40 हजार 699 लोगों की मौत हुई है। टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 5 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID-19 सैंपलों की कुल संख्या 2,21,49,351 है जिसमें 6,64,949 सैंपलों का टेस्ट कल यानी 5 अगस्त को किया गया।

Exit mobile version