News Room Post

Corona: कोरोना को मात देने में भारत है दुनियाभर में सबसे आगे, सामने आए आंकड़ें देंगे आपको भी सुकून

Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना की वजह जहां पूरी दुनिया परेशान हैं तो वहीं भारत में अब इसको लेकर राहत की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर कुछ ऐसे आंकड़ें सामने आएं हैं, जो आपको सुकून देंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि, वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से प्रभावित दुनियाभर के देशों में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है लेकिन इसके बाद भी यह प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण की चपेट में आने और इससे जान गंवाने वालों के औसत मामलों में प्रमुख राष्ट्रों से काफी पीछे है। यानी भारत में मिलने वाले कोरोना के नए मामलों और मौतों की रफ्तार अन्य देशों के मुकाबले का काफी कम है। इसके अलावा रिकवरी रेट के मामले में भारत दुनियाभर में सबसे आगे है। आंकड़ों पर नजर डालें तो केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़ें जारी किए उनके अनुसार, प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमण की जद में आने वालों की औसत संख्या 4794 है और मृतकों की संख्या 138 है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण से प्रति दस लाख की जनसंख्या पर सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में 23911 का औसत है और यहां इतनी आबादी पर वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या सबसे अधिक 706 है। गौरतलब है कि ब्राजील विश्व में इस वैश्विक महामारी से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित है। भारत में यह संख्या क्रमश: 5199 और 79 है। इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका है यहां प्रति दस लाख पर कोरोना पीड़ितों का औसत 23072 और मृतकों की संख्या 642 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में यह आंकड़ा क्रमश: 11675 और 631 तो फ्रांस में 1०838 तथा 498 है। रूस में क्रमश: 8992 और 300 है जबकि ब्रिटेन में 8893 और 156 है।

भारत में जिस तरह कोरोना के आंकड़ें हैं उससे माना जा रहा है कि देश में अब कोरोना अपने ढलान पर है। भारत में कोरोना अपने ढलान पर है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बीते कुछ दिनों से नए मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह आंकड़ा 55 हजार के करीब था। सोमवार को मिले नए मामलों से करीब 13 हजार कम। सितंबर में जिस तरह से कोरोना का पीक देखने को मिला था, अक्टूबर में यह काफी सुकून पहुंचाने वाला आंकड़ा है।

बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63,509 नए मामले सामने आए और 730 मौतें हुईं। वहीं देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 72,39,390 है, जिसमें 8,26,876 सक्रिय मामले हैं और ठीक होने वालों की तादाद 63,01,928 है। इस वायरस की वजह से देशभर में 1,10,586 लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version