News Room Post

कोरोना ने पकड़ी विकराल चाल, एक दिन में सामने आए 40 हजार से अधिक नए केस

Corona relief camps

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार ने अब विकराल चाल पकड़ ली है। एक दिन में सामने आने वाले मामलों में तेजी के साथ वृद्धि हो रही है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के सर्वाधिक 40 हजार 425 नए मामले सामने आए हैं और 681 मौतें हुई हैं।

इन मामलों के मिलाकर अब देशभर में कोरोना के कुल 11 लाख 18 हजार 043 मामले हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलों की बात करें तो 3 लाृख 90 हजार 459 मामले सक्रिय हैं तो वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 7,00,087 तक पहुंच गई है। इसके अलावा इस महामारी से मरने वालों की संख्या 27 हजार 497 हो गई है।

इसके अलावा भारत में कोरोना की टेस्टिंग को देखें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने सोमवार को बताया कि, 19 जुलाई तक COVID-19 के लिए 1,40,47,908 सैंपलों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 2,56,039 सैंपलों का टेस्ट रविवार को किया गया।

Exit mobile version