News Room Post

देश में 59 हजार से अधिक हुए कोरोना के मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 1981

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 59 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। जहां एक दिन पहले शुक्रवार को देश में यह संख्या 56 हजार से अधिक थी तो वहीं शनिवार की सुबह तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 59662 हो गई है। स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1981 हो गई है।

स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। वहीं इस जानलेवा महामारी से 17,847 मरीज ठीक हुए हैं। आपको बता दें कि गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के शिकार मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 389 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है।

गौरतलब है कि दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 39 लाख 16 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 13 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version