News Room Post

सौ प्रतिशत कोरोना संक्रमण को रोकने वाली एंटीबॉडी मिल गई! दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन से पहले पहुंचेगी लोगों तक

corona test kit2

कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने कोरोना की ऐसी एंटीबॉडी खोजी है जो 100 फीसदी तक कोरोनावायरस का संक्रमण रोक सकती है। वैज्ञानिकों ने एंटीबॉडी का नाम STI-1499 बताया है। कैलिफोर्निया की कंपनी सोरेंटो थैराप्यूटिक्स ने इसकी खोज न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर की है।

जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने की कोशिश

कंपनी ने दावा किया है कि वह हर महीने 2 लाख एंटीबॉडी का निर्माण कर सकती है। जो वैक्सीन तैयार होने के पहले ही उपलब्ध हो जाएगी। सोरेंटो थैराप्यूटिक्स कम्पनी ने एंटीबॉडी को लोगों तक पहुंचाने के लिए अमेरिकी के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से आपातकालीन अनुमति मांगी है।

वायरस से लड़ने के लिए सुरक्षा कवच तैयार होगा

शोधकर्ताओं ने बताया इस एंटीबॉडी का ट्रायल इंसानों पर नहीं हुआ है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि शरीर में इसके साइड इफेक्ट दिखेंगे या नहीं। कंपनी ने करीब 12 एंटीबॉडीज को मिलाकर एक दवा तैयार की है जिसमें STI-1499 भी शामिल है। शोधकर्ता का दावा है कि कई तरह की एंटीबॉडी से तैयार ड्रग जब इंसान के शरीर में पहुंचेगा तो वायरस से लड़ने के लिए सुरक्षा कवच की तरह साबित होगा।

शोधकर्ताओं के मुताबिक यह एंटीबॉडी वायरस को ब्लॉक करने के साथ इम्यून सिस्टम के लिए भी अलार्म का काम करेगी। जब तक कोरोनावायरस को खत्म करने का टीका नहीं तैयार होता तब तक यही अस्थायी वैक्सीन का काम करेगी। कम से कम नए लोगों में संक्रमण नहीं फैलेगा।

Exit mobile version