News Room Post

कोरोना संक्रमण के चलते DMRC का बड़ा फैसला, 23 मार्च को सिर्फ 2 शिफ्ट में चलेगी मेट्रो

खबर के मुताबिक कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने फैसला किया है कि सोमवार 23 मार्च को मेट्रो का संचालन 2 शिफ्ट में किया जायेगा जिसके हिसाब से पहली शिफ्ट में, सुबह 6 से 10 बजे तक केवल आवश्यक सेवाकर्मियों को ही अनुमति दी जाएगी और सुबह 8 से 10 बजे आम जनता मेट्रो में यात्रा कर सकती है।

नई दिल्ली। दिल्ली में अब कोरोना के कहर को देखते हुए बंद जैसे हालात नजर आने लगे हैं। दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवायें 22 मार्च को बंद रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 23 मार्च को भी दिल्ली मेट्रो में 2 शिफ्ट के निर्धारित समय के लिए ही सेवायें उपलब्ध होंगी।

खबर के मुताबिक कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने फैसला किया है कि सोमवार 23 मार्च को मेट्रो का संचालन 2 शिफ्ट में किया जायेगा जिसके हिसाब से पहली शिफ्ट में, सुबह 6 से 10 बजे तक केवल आवश्यक सेवाकर्मियों को ही अनुमति दी जाएगी और सुबह 8 से 10 बजे आम जनता मेट्रो में यात्रा कर सकती है।

उसके बाद सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कोई मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी। वहीं शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो सेवा फिर से उपलब्ध रहेगी। लेकिन रात 8 बजे के बाद फिर कोई मेट्रो नहीं चलेगी।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की अपील की है जिसको देखते हुए लोगों ने यात्रा करना कुछ हद तक कम किया है।

Exit mobile version