News Room Post

Good News: कोरोना के तीन महीने में सबसे कम नए मामले, एक्टिव रेट 10 प्रतिशत से भी कम

Corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कारण बने हालात में अब सुधार देखने को मिल रहा है। बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस अब 10 प्रतिशत से भी नीचे रह गए हैं और रोजाना आने वाले नए कोरोना वायरस मामले पिछले 24 घंटों के दौरान 3 महीने में सबसे कम दर्ज किए गए हैं। यही नहीं देश में कोरोना की वजह से हो रही मौत की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 23517 की कमी आई है और अब देश में कोरोना के एक्टिव मामले कुल मामलों का सिर्फ 9.85 प्रतिशत रह गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश में कोरोना वायरस के कुल 748538 मामले बचे हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46790 मामले दर्ज किए गए हैं जो 3 महीने में रोजाना आ रहे मामलों में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना वायरस के 75,97,063 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना महामारी से अबतक कुल 6733328 लोग ठीक हो चुके हैं और वहीं अगर पिछले 24 घंटों के दौरान भी देशभर में 69720 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 88.63 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

कोरोना से हो रही मौतों को देखें तो पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना की वजह से 587 लोगों की जान गई है। अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 115197 लोगों की जान ले चुका है। वहीं दुनियाभर में कोरोना के मामलों की बात करें तो कुल आंकड़ा बढ़कर 4.06 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 11.22 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version