नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सरकारें अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 47,092 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 509 ने अपनी जान गवा दी है, जिसके सात मरने वालों का आंकड़ा कुल 4,39,529 हो गया है।
देश में कोरोना का आंकड़ा
कुल मामले- 3,28,57,937
सक्रिय मामले-3,89,583
कुल रिकवरी- 3,20,28,825
मरने वालों की संख्या- 4,39,529
कुल टीकाकरण: 66,30,37,334
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,092 नए मामले आए, 35,181 रिकवरी हुईं और 509 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,28,57,937
सक्रिय मामले: 3,89,583
कुल रिकवरी: 3,20,28,825
कुल मौतें: 4,39,529
कुल वैक्सीनेशन: 66,30,37,334 pic.twitter.com/wFEgbxgJtH— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मानें तो, देश में बीते दिन कोरोनावायरस के लिए 16,84,441 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 52,48,68,734 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/aYaSrBELZp
— ICMR (@ICMRDELHI) September 2, 2021
दिल्ली की बात करें तो, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 36 नए कोरोना के मामले आए हैं। वहीं, 42 रिकवरी दर्ज़ की गई। इस दौरान कोविड संक्रमित लोगों में से किसी की मौत नहीं हुई हैं, जो राहत की बात है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 36 नए #COVID19 मामले, 42 रिकवरी दर्ज़ की गई। इस दौरान कोविड संक्रमित लोगों में से किसी की मौत नहीं हुई।
कुल मामले 14,37,800
कुल रिकवरी 14,12,375
मृत्यु 25,082
सक्रिय मामले 343टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.06% है। pic.twitter.com/OXTncr7LEM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021