News Room Post

Coronavirus Update in India: देश में बीते 24 घंटे में आए 18 हजार से ज्यादा नए मामले, 246 लोगों की मौत

Coronavirus Update in India: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटों में वायरस (COVID-19) के 18,987 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,808 लोग डिस्चार्ज हुए और 246 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

corona india2

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटों में वायरस (COVID-19) के 18,987 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,808 लोग डिस्चार्ज हुए और 246 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इससे एक दिन पहले कोरोना वायरस के 15,823 नए मामले आए थे और 226 लोगों की मौत हुई थी।

देश में कोरोना के कुल आंकड़ें

कुल मामले: 3,40,20,730

कुल सक्रिय मामले: 2,06,586

कुल डिस्चार्ज: 3,33,62,709

कुल मृत्यु: 4,51,435

कुल वैक्सीनेशन अब तक: 96,82,20,997

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 13 अक्टूबर तक पूरे देश में कुल 58,76,64,525 #COVID19 नमूनों की जांच की गई। इनमें से कल 13,01,083 नमूनों की जांच की गई हैं।

Exit mobile version