News Room Post

Corona संकट के बीच खुशखबरी, DCGI ने दी रूस की स्पूतनिक V वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

COVID-19 Vaccine: दरअसल मंगलवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रूस की स्पूतनिक-V वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। बता दें कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद स्पुतनिक वी तीसरी वैक्सीन जिसके इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,61,736 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,36,89,453 हो गई है। वहीं 879 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,71,058 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 12,64,698 हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 97,168 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 1,22,53,697 हो गई है। इस बीच कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

दरअसल मंगलवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रूस की स्पूतनिक-V वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। बता दें कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद स्पुतनिक वी तीसरी वैक्सीन जिसके इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसके साथ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V को मंजूरी देने भारत वाला 60वां देश बना गया है।

खबरों के मुताबिक जल्द ही इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। शुरुआत में इसे रूस से आयात किया जाएगा लेकिन आने वाले समय में देश में ही इसका उत्पादन किया जाएगा।

Exit mobile version