News Room Post

कोरोना की वजह से देश में पिछले 24 घंटे में गई एक हजार से अधिक जाने, कुल मामले 43 लाख के करीब

corona death

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना(India Corona) की वजह से अबतक 72 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। इसके अलावा एक दिन में सामने आने वाले मामलों में भी तेजी देखी जा रही है। कोरोना के मामले में भारत(India) अब विश्व में दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं पहले स्थान पर अब भी अमेरिका(America) बना हुआ है। देश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता भरी तस्वीर पेश कर रहे हैं।

मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75 हजार 809 मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 1,133 दर्ज की गई है। वहीं कुल मामलों की बात करें तो देशभर में कोरोना के कुल 42 लाख 80 हजार 423 मामले पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में कोरोना के 8 लाख 83 हजार 697 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस वायरस की वजह से 33 लाख 23 हजार 951 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 72 हजार 775 है।  वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने टेस्टिंग को लेकर बताया कि, कल(7 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,98,621 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

इसके अलावा पूरी दुनिया में कोरोना के प्रकोप की बात करें तो जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 70 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 891,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। यूनिवर्सिटी के ‘सेंटर फॉर सिस्टम्स ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग’ (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 27,002,224 रही और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 882,053 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, कोरोना के 6,300,431 मामलों और 189,206 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में शीर्ष पर है। वहीं, 4,204,613 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 71,642 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

Exit mobile version