News Room Post

Covid-19 in India: 24 घंंटे में सामने आए कोरोना के 36,401 नए केस, सक्रिय मामले 149 दिनों में सबसे कम

Coronavirus

नई दिल्ली। गुरुवार को कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो, देश में 36,401 नए केस सामने आए है, जबकि इस दौरान 530 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 36,401 नए केस सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 39,157 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। राहत भरी खबर ये है कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,64,129 है। सक्रिय मामलों का यह आंकड़ा 149 दिनों में सबसे कम है।

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कल देशभर में अब तक कोविड के लिए कुल 50 करोड़ टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,  देशभर में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,64,88,433 हो गया है जिसमें पिछले 24 घंटों में 56,36,336 वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं।

Exit mobile version