News Room Post

खुशखबरी : लगातार कम हो रहा है कोरोना का प्रकोप, सोमवार को सामने आए इतने केस

delhi corona

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में सोमवार को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,230 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75 लाख को पार कर गई। वहीं, सक्रिय मामले लगातार छह लाख से नीचे बने हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 45,230 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 82,29,313 हो गई है। एक दिन के भीतर देश में 496 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 1,22,607 हो गई है। अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,61,908 है और रिकवर मामले 75,44,798 हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि 1 नवंबर तक कोरोनावायरस के लिए कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,55,800 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए हैं।

Exit mobile version