News Room Post

Coronavirus in India: भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 29 मार्च के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए

Coronavirus in India: मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 60,471 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 29 मार्च के बाद से सबसे कम हैं।  जबकि इस दौरान 2,726 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। देशभर में अब कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर पर ब्रेक लगता जा रहा है। कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 60,471 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 29 मार्च के बाद से सबसे कम हैं।  जबकि इस दौरान 2,726 लोगों की मौत हुई है। यह लगातार आठवां दिन है, जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हो गई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 3,77,031 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 9,13,378 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,525 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद अब तक कुल 2,82,80,472 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश  में कल कोरोनावायरस के लिए 17,51,358 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,13,75,984 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 39,27,154 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,90,44,072 हुआ।

Exit mobile version