News Room Post

कोरोना को लेकर रेलवे ले सकता बड़ा फैसला, 25 मार्च तक हो सकती हैं सभी ट्रेनें बंद

railway

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भारतीय रेलवे बड़ा फैसला ले सकता है। जानकारी के मुताबिक आगामी 25 मार्च को देश में रेल सेवा बंद हो सकती है। जिसका मतलब ये हुआ कि मुमकिन है कि कोरोना से जारी जंग के बीच देश में 25 मार्च तक एहतियातन सभी ट्रेनों का संचालन बंद हो जाए।

सूत्रों की मानें तो लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए सरकार ऐसा कदम उठा सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने बेहद अहम सलाह देते हुए कहा था कि कोरोना का प्रसार रोकने के लिए आम जनता यात्राएं न करे। पीएम मोदी ने देश की जनता को सलाह देते हुए कहा है, ‘कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा। आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा।’

पीएम ने इसी वजह से आम लोगों से प्रार्थना की है कि वे कुछ दिनों तक अपनी जगह पर बने रहें। पीएम ने कहा, “मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से ‘जनता कर्फ्यू’ का हिस्सा बनने का आग्रह करते हुए कहा कि यह कोविड-19 से लड़ने में मजबूती प्रदान करेगा। रिकॉर्ड किए हुए वीडियो में दिए गए संदेश के माध्यम से उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाने एवं जनता कर्फ्यू का अनुसरण करने के साथ घर के अंदर ही रहने की अपील की।

Exit mobile version