News Room Post

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,020 रोगी ठीक हुए, रिकवरी दर 27.41 फीसदी

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 को लेकर एक राहत की खबर भी आ रही है। पूरे देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,020 रोगी ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही कोविड-19 के ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी दर 27.41 फीसदी हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमण के 3,900 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में इस वायरस से 46,433 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अग्रवाल ने कहा, ‘आज जीओएम की मीटिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास जोर दिया गया है। समय पर केस सामने आना बेहद जरूरी है। आरोग्य सेतु को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए। पीपीई किट को किस तरह से इस्तेमाल करें, इसके लिए हमने नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है।’

बता दें कि इस वायरस को रोकने के लिए देश में तीसरा लॉकडाउन लागू किया गया है और साथ में कई प्रतिबंधों में ढील भी दी गई है।

Exit mobile version