News Room Post

केंद्र सरकार ने अनलॉक की व्यवस्था के लिए नई गाइडलाइन की जारी, जानिए क्या है इसमें खास

home ministry

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को अनलॉक की व्यवस्था के लिए नई गाइडलाइन जारी की। सरकार ने अब कोरोना वायरस को लेकर कंटेनमेंट, सावधानियों और सर्विलांस के लिए पहले के जारी दिशानिर्देशों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि इस नई गाइडलाइन को लेकर गृह मंत्रालय एक प्रेस रिलीज की है। जिसमें कहा गया है कि देश में कोविड-19 के नए और सक्रिय मामलों में लगातार कमी आई है। ये कमी लगातार बनी हुई है लेकिन ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के पाए जाने और दुनिया भर में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अभी एहतियात जरूरी है और सर्विलांस, कंटेनमेंट और सावधानियों को पहले की तरह बनाए रखने की आवश्यकता है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, अब भी सावधानी से कंटेनमेंट जोन को चिन्हित किया जाएगा। इन इलाकों में हर तरह के मानकों को कड़े तरीके से लागू किया जाएगा। कोशिश रहे कि कोरोनावायरस का प्रसार न होने पाए। इस वायरस से जुड़े तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसलिए 25 नवंबर को गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कड़े तौर पर लागू करने की जरूरत है।

क्या है पुरानी गाइडलाइंस

Exit mobile version