News Room Post

गुजरात की कंपनी जायडस कैडिला को उम्मीद मार्च 2021 तक कर देंगे कोरोना की वैक्सीन लॉन्च

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के कुल मामले 10 लाख के पार पहुंच गए हैं। ऐसे में इस महामारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन का इंतजार हर किसी को है। ऐसी ही एक वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल जायडस कैडिला हेल्थ केयर लिमिटेड ने 15 जुलाई से शुरू कर दिया। बता दें कि जायडस गुजरात की कंपनी है।

इसके परीक्षण को लेकर जायडस केडिला के चेयरमैेन और एमडी पंकज आर पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, कोविड-19 के संभावित टीके ‘ZyCoV-D’ का क्लिनिकल परीक्षण सात महीने में पूरा कर लेगी। उन्होंने कहा, अगले तीन माह में चरण-एक और चरण-दो का क्लिनिकल परीक्षण पूरा करने की तैयारी कर रही है। उसके बाद इसका डाटा रेग्युलेटर को सौंपा जाएगा। साथ ही, कंपनी कोरोना को ठीक करने में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे कारगर Remdesivir भी जल्द बनाने की तैयारी में है।

पंकज आर पटेल ने कहा कि रिसर्च के नतीजों के बाद अगर डेटा उत्साहवर्धक रहता है और परीक्षण के दौरान टीका प्रभावी पाया जाता है, तो परीक्षण पूरा करने और टीका पेश करने में सात माह का समय लगेगा। पटेल ने कहा कि हमारा मकसद सबसे पहले भारतीय बाजार की मांग पूरा करने का है।

उन्होंने यह भी कहा कि जब एक वैक्सीन तैयार हो जाती है तो ह्यूमन ट्रायल होता है। ट्रायल के बाद कम से कम 4-6 महीने का वक्त इसलिए जरूरी है कि एंटीबॉडी उसके शरीर में इतने दिनों तक है या नहीं, इसका पता लगाया जा सके। एक वैक्सीन तभी सफल मानी जाती है जब वह कम से कम 60 फीसदी लोगों में इम्युनिटी को जेनरेट करे, जिस मकसद से उसे तैयार किया गया है।

देश में शनिवार तक कोरोना के मामले

आपको बता दें कि कोरोना की रफ्तार देश में तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जो आंकड़ें जारी किए हैं उसके मुताबिक पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 884 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन 671 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 10 लाख 38 हजार 716 हो गई है।

कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 26 हजार 273 पहुंच गई है। जहां कुल मामलों की संख्या 10 लाख से अधिक है तो वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 58 हजार 692 है। अच्छी बात ये है कि इस जानलेवा बीमारी से 6 लाख 53 हजार 751 लोग ठीक हुए हैं।

Exit mobile version