News Room Post

Ministry of Health: देश में खोले जाएंगे 50 नए मेडिकल कॉलेज, MBBS की सीटों में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी!

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल देश में 50 नए मेडिकल साइंस कॉलेज खोले जाएंगे। इन कॉलेजों में 30 सरकारी और 20 गैर सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे। देश में इन कॉलेजों के खुलने से मेडिकल के यूजी कोर्स में दाखिले के सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी। इससे छात्रों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि इससे भारत में मेडिकल सीटों की संख्यां में 8195 सीट की बढ़ोतरी हो जाएगी। ऐसे में फिर देश में कुल मेडिकल सीटों की संख्यां 1 लाख 7 हजार 658 हो जाएगी। अभी भारत में 702 मेडिकल कॉलेज हैं।

आपको बता दें कि इस साल एनएमसी ने 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द की है। नेशनल मेडिकल कमीशन का यूजी बोर्ड सभी मेडिकल कॉलेजों को पांच साल के लिए मानयता देता है। इस कार्रवाई के बाद अब तक कुल 20 कॉलेजों की अपील मेडिकल बोर्ड के पास गई है। वहीं 6 अपील केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आई है। क्योंकि एनएमसी के सामने अपील करने के बाद दूसरी अपील स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आती है। वहीं मेडिकल कमीशन ने भी 9 मेडिकल कॉलेजों की सीट को कम करने का आदेश जारी कर दिया है। कॉलेज में कमी पाए जाने के बाद सीट में कमी की बात कही गई है।

मोतियाबिंद की सर्जरी को लेकर सरकार मिशन मोड में

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ये भी दावा किया जा रहा है कि मोतियाबिंद की बैकलॉग सर्जरी को लेकर सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इस साल जनवरी से अब तक मोतियाबिंद 83 लाख सर्जरी किए गए हैं। आपको बता दें कि हर साल 60 से 65 लाख कैटरेक्ट का ऑपरेशन होता है। कोविड की वजह से काफी बैकलॉग हो गया था। दो साल कैटरेक्ट का ऑपरेशन नहीं किया गया था।

Exit mobile version