News Room Post

अभाविप की मांग साउथ एशियन यूनिवर्सिटी फिर से कराए एंट्रेंस टेस्ट, सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (South Asian University) की इस सत्र में प्रवेश के लिए हुई ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में आई तकनीकी समस्याओं के कारण छात्रों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए ज्ञापन सौंपकर एंट्रेंस के प्राक्टरड मोड के अभ्यर्थियों के लिए पुनः प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है।

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में हुई खामियों को लेकर ही अभाविप (ABVP) ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें प्राक्टरड मोड परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए पुनः प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की मांग की गई है।

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (South Asian University) के लिए 12 व 13 अगस्त को प्रवेश परीक्षा सेंटर बेस्ड मोड तथा प्राक्टरड मोड में हुई थी, जिसमें घर से प्राक्टरड मोड पर परीक्षा दे रहे कई छात्रों के सामने तकनीकी समस्याएं आईं। प्राक्टरड मोड में परीक्षा दे रहे कई छात्रों का लॉगिन ही नहीं हुआ, कई अभ्यर्थियों का परीक्षा के दौरान तय समय-सीमा के बहुत पहले ही पोर्टल शट डाउन हो गया। इसी तरह की कई समस्याएं छात्रों के सामने आईं।

इस सन्दर्भ में अभाविप ने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर प्राक्टरड मोड की परीक्षा पुनः आयोजित कराने की मांग की है।

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि, “छात्रों की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा संबंधी शिकायतों का शीघ्र समाधान यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए, जिससे तकनीकी समस्या के चलते किसी योग्य अभ्यर्थी का वर्ष न खराब हो। बड़ी संख्या में छात्रों ने प्राक्टरड मोड की तकनीकी समस्याओं पर अपना रोष जताया है। अभाविप किसी भी ऐसी व्यवस्था के विरोध में है जो किसी भी छात्र को गलत ढंग से किसी भी शैक्षिक प्रक्रिया से बहिष्कृत करती हो। हम आशा करते हैं कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी का प्रशासन शीघ्र हमारी मांगों को मानेगा। “

Exit mobile version