News Room Post

DUET 2020: एनटीए ने जारी की दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम की Answer-Key, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम (Delhi University Entrance Test) के लिए एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आंसर-की (Answer-Key) जारी कर दी है। आंसर-की एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in है।

ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर की को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को अगर इन आंसर पर कोई गड़बड़ी लगती है तो वह ऑब्जेक्शन भी उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।

बता दें कि इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी, पीजी, एमफिल और पीचीएडी समेत अन्य 133 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 6 6 से 11 सितंबर, 2020 के बीच एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया था। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 2,20,000 से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

ऐसे करें डाउनलोड

— उम्मीदवारों को सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा।

— इसके बाद यहां होमपेज पर DUET आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।

— अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।

— यहां उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और उनकी जन्मतिथि एंटर करनी होगी।

— इसके बाद आसंर-की एक पीडीएफ के माध्यम से दिखेगी।

— इसके बाद उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भविष्य के लिए रख सकते हैं।

Exit mobile version